मतपेटियों के स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में तैनात आठ पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब ,किये गये निलंबित

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नगर निकाय के चुनाव में मतदान के पश्चात मतपेटियो के स्ट्राॅन्ग रूम की सुरक्षा में तैनात आठ पुलिस कर्मियों को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नगर निकाय के चुनाव के पश्चात पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मतपेटियों को सुरक्षित रखे गए स्ट्राॅन्ग रूम स्थल का आकस्मिक दौरा व निरीक्षण किया जहाँ उन्हें सुरक्षा में नियुक्त आठ पुलिस कर्मी नदारद मिले। मौके पर अनुपस्थिति मिले आठ पुलिस कर्मी कन्हैया लाल, अभय यादव देवेन्द्र सिंह वर्मा, पंकज सिंह, अजय कुमार, विनीत सिंह, अभिषेक भास्कर और मोहित सिरोही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

उन्होंने बताया कि राजकीय कर्तव्यों के पालन में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के कारण इन आठों पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button