मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा में 60 और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर अब 1464 हो गई है।
रैपिड रेस्पान्स टीम के प्रभारी डा0 भूदेव सिंह ने बताया कि उनके निर्देशन में राष्ट्रीय सचल चिकित्सा टीम द्वारा आज सीताआश्रम में रहने वाले 24 लोगों का कोरोना वायरस सैंपल लिया गया जिसमें सीताराम आश्रम के 53 वर्षीय महन्त कोरोना संक्रमित मिले।
हाल में मथुरा आए श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास के अध्यक्ष एवं मणीराम छावनी अयोध्या के महन्त नृत्य गोपाल दास अपने शिष्यों जानकीदास एवं नारायण दास के साथ इसी आश्रम में ठहरे थे। श्री दास एवं उनके दोनो शिष्य न/न केवल कोरोनावायरस संक्रमित मिले बल्कि उनका इलाज मेदान्ता गुड़गांव में चल रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि ब्रह्मपुरी निवासी जावेद हबीब में काम करनेवाली युवती के परिवारीजनों का भी सैंपल लिया गया। उसकी मां, तीन बहने व भाई संक्रमित मिले। यह युवती सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर परिवार के कोरोनावायरस निगेटिव होने का दावा कर रही थी।
इस बीच जिला स्वास्थ्य सूचना एवं शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात से शनिवार रात तक के बीच की आई रिपोर्ट में 56 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके है। जिले में इनकी संख्या बढ़कर अब 942 हो गई है। उनका कहना था कि अब तक लिये गए 44513 जांच के नमूनों में 41298 नमूने निगेटिव पाए गए है। 598 नमूनो की रिपोर्ट लम्बित है। कुल ऐक्टिव मामले 502 हैं । अब तक 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।