मधुमक्खियों के हमले में बाल-बाल बचे विधायक राजा भैया, घायल अस्पताल में भर्ती

प्रतापगढ़,  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हथिगंवा क्षेत्र में राज्य के पूर्व मंत्री और जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बुधवार को मधुमक्खियों के हमले में बाल-बाल बच गये।

स्थानीय निवासियों के अनुसार अपनी बेंती कोठी पर राजा भैया सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। तभी झुंड में आयीं मधुमक्खियां मौजूद लोगों को डंक मारने लगीं।

इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। किसी तरह विधायक और उनके कुछ साथी कोठी में अंदर चले गये और मधुमक्खियों से बचे लेकिन बाहर मौजूद उनके कई समर्थकों को मधुमक्खियों ने खूब डंक मारा। उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों के डंक से घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button