मुंबई, अभिनेता इरफान खान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर अभिनीत फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने एक बयान में कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार ने जो किया है उससे मैं अभिभूत हूं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने में हमारी मदद की है साकेत चौधरी के निर्देशन में बनी ‘हिन्दी मीडियम’ दिल्ली की जीवन पर आधारित एक हास्य फिल्म है।
फिल्म में इरफान और सबा ने राज और मिता का किरदार निभाया है जो अपनी बेटी को बेहतर शिक्षा देने के लिए यथा संभव प्रयास करते नजर आते हैं। निर्माता दिनेश विजन ने कहा, ‘यह अच्छी खबर है.. जितना अधिक लोग इसे देखेंगे उतना अधिक हमारी राष्ट्रीय भाषा हिन्दी बोलने की महत्ता को समझेंगे, इसे सुर्खी मिलेगी।श्श्