Breaking News

मनिका और साथियान डब्ल्यूटीटी दावेदार बुडापेस्ट के दूसरे दौर में

बुडापेस्ट, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानसेकरन यहां मंगलवार को अपनी-अपनी एकल स्पर्धाओं में प्रतिद्वंद्वियों को हरा कर डब्ल्यूटीटी कंटेंडर बुडापेस्ट 2021 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए।

टोक्यो 2020 से लौटी मनिका ने मंगलवार को बुडापेस्ट ओलंपिक स्पोर्ट्स हॉल में 32वें दौर में जर्मनी की सबाइन विंटर को 3-2 (8-11, 11-7, 11-6, 13-15, 11-5) से मात दी। मनिका का अब 16वें राउंड में इटली की जॉर्जिया पिकोलिन से सामना होगा।

दूसरी ओर साथियान ने फ्रांस के कैन अक्कुजू के खिलाफ अपने पहले दौर के मैच में जीत हासिल की। विश्व के 39वें नंबर के खिलाड़ी साथियान ने अक्कुजू को 3-1 (14-12, 11-5, 7-11, 11-4) से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना इटली के नियागोल स्टोयानोव से होगा।

अन्य पुरुष एकल स्पर्धाओं में भारत के मानव ठक्कर और हरमीत देसाई भी 16वें राउंड में पहुंच गए हैं। मानव ने बेलारूस के पावेल प्लैटोनोव को सीधे सेटों में (12-10, 11-9, 11-6) से हराया, जबकि हरमीत ने धीमी शुरुआत करते हुए हंगरी के सीसाबा एंड्रास को 3-2 (6-11, 7-11, 13-11, 11-7, 11-4 ) से शिकस्त दी।