मनीषा कोइराला इस फिल्म से कर रही हैं बॉलीवुड में कमबैक, वो भी इस स्टार के साथ

मुंबई, एक्टर संजय दत्त की बायोपिक में अब रणबीर कपूर के साथ एक्ट्रैस मनीषा कोइराला भी नजर आएंगी। इस फिल्म से मनीषा कोइराला कमबैक कर सकती हैं। फिल्म में मनीषा को संजय दत्त की मां नरगिस के रोल के लिए फाइनल माना जा रहा है। जिसके लिए खुद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कंफर्मेशन दिया है। दरअसल संजय की मां नरगिस की डेथ कैंसर से हुई थी और मनीषा भी कैंसर के सरवाइवर रही हैं। बता दें, कुछ दिनों पहले मनीषा ने अपने सोशल हैंडल पर राजकुमार हिरानी के साथ एक फोटो भी पोस्ट की थी।