Breaking News

मनोहर पर्रिकर ने गोवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया: पीएम मोदी

पणजी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 60वें गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर रविवार को पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को याद किया और कहा कि उन्होंने (श्री पर्रिकर) लोगों और गोवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

श्री मोदी ने यहां पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब मैं गोवा की उपलब्धियों को देखता हूं, इस नई पहचान को मजबूत करता हूं, तो मुझे श्री मनोहर पर्रिकर जी भी याद आते हैं।”

उन्होंने कहा कि श्री पर्रिकर ने न केवल गोवा को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया, बल्कि गोवा की क्षमता का भी विस्तार किया।

उन्होंने कहा, “गोवा के लोग कितने ईमानदार होते हैं, कितने प्रतिभावान और मेहनती होते हैं, देश गोवा के चरित्र को मनोहर जी के भीतर देखता था। आखिरी सांस तक कोई कैसे अपने राज्य, अपने लोगों के लिए लगा रह सकता है, उनके जीवन में हमने ये साक्षात देखा था।”

उल्लेखीय है कि श्री पर्रिकर 2014 से 2017 तक देश के रक्षा मंत्री रहे तथा तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी थी। कैंसर की वजह से 2019 में उनका निधन हो गया था।