कोलकाता, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुस्लिम तुष्टिकरण को उस स्तर तक ले गयीं कि हाल ही में पुरी के जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के लिये उन्हें साबित करना पड़ा कि वह हिंदू हैं।
सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी
सिन्हा गुरुवार को यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के उस हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भाजपा से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं।
गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त
मुख्यमंत्री को 19 अप्रैल को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था जब पुरी के जगन्नाथ मंदिर के एक सेवायत (पुजारी) ने उनसे मंदिर में प्रवेश नहीं करने को कहा। सिन्हा ने यहां महाजाति सदन में आयोजित कार्यक्रम में कहा, कितने शर्म की बात है। क्या किसी हिंदू, मुस्लिम, ईसाई या सिख को अपनी धार्मिक पहचान के प्रदर्शन की जरूरत होती है। सिर्फ ममता को ऐसी चीजें करनी पड़ती हैं क्योंकि वह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में विश्वास करती हैं।
सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश