उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह के यंत्रो की सफाई के मद्देनजर 23 मई से 5 दिन तक दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने आज यहां बताया कि 23 से 27 मई तक मंदिर के गर्भगृह की रजत मंडित दीवारों, द्वार, रूद्र यंत्र, चॉदी द्वार और सभा मण्डप के चॉदी द्वार की सफाई के दौरान मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा।
उन्होंने बताया कि मंदिर में इस दौरान सफाई एवं पॉलिश का कार्य प्रात: 11:00 से सायं 05 बजे तक किया जाना हैं। इस कारण गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। दर्शनार्थी नंदी मंडप के पीछे गणपति मंडप के बैरिकेट्स से श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार से शुक्रवार तक भीड की स्थिति को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं को दोपहर 01 से 04 बजे तक गर्भगृह में निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है।