नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने होने वाले विधानसभा चुनावो के मद्देनजर महागठबंधन की संभावनाओ को तलाशने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजित सिंह से यहाँ मुलाकात की। शिवपाल सिंह यादव ने पांच नवंबर को लखनऊ में होने वाले सपा की रजत जयंती पर आने का न्योता अजित सिंह को दिया। इस कदम को लोहियावादी ताकतों को एकजुट करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सपा के गृह युद्ध के बीच मुलायम और शिवपाल ने अब विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गठजोड़ बनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। उनका कहना है कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सबको साथ आना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी पांच नवम्बर को रजत जयंती मना रही है और मुलायम सिंह पार्टी के 25 साल पूरे होने के जश्न मौक पर एक राजनीतिक मंच बनाने की तैयारी कर रहे हैं। मुलायम और शिवपाल द्वारा अब गैरबीजेपी-गैरबीएसपी दलों को जोड़ने की कोशिशें तेज हो गयी हैं जिसके तहत लोहियावादी नेताओं और चरण सिंह के वारिसों को जोड़ा जा रहा है।इसी के मद्देनजर बुधवार शाम शिवपाल यादव पहले जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी से मिले और फिर रात में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव से।