गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंतर्गत संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय एवं दीप्तिमान संस्कृति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को गणपति महोत्सव मनाया गया।
महोत्सव में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने दीप प्रज्ज्वलित कर गणपति बप्पा की पूजा एवं आराधना की। उन्होंने सभी को गणपति बप्पा महोत्सव मनाने का महत्व बताते हुए ईश्वर के प्रति सदा भक्तिभाव रखने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दुबे, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. विनम्र शर्मा, डॉण् पवन कुमार कन्नौजिया सहित विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।
इस महोत्सव में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गणपति बप्पा पर केंद्रित कलाकृतियों को प्रांगण में सजाया गया।