Breaking News

महाराष्ट्र की नगरपालिकाओं, जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव मे बीजेपी की शानदार जीत

bjpमुंबई , महाराष्ट्र की 10 नगरपालिकाओं में से बीजेपी ने 8 नगरपालिकाओं में जीत हासिल की है। महाराष्ट्र के 10 नगर निगमों के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में करीब 56 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। मंगलवार को ही हुए 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के चुनाव मे भी बीजेपी आगे है। मतदान में 69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि पीएम मोदी की लहर अभी भी बरकरार है। चुनावों में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की साख दांव पर लगी है क्योंकि दोनों ने अपनी—अपनी पार्टियों के प्रचार की कमान संभाली थी। भाजपा और राज्य सरकार में उसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने बीएमसी में अलग—अलग चुनाव लड़ा है। दोनों ही दलों ने चुनाव प्रचार के दौरान एक—दूसरे की जमकर आलोचना की थी।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की 227 सीटों में 225 के नतीजे घोषित

शिवसेना 84,

बीजेपी 81,

एनसीपी 9,

एमएनएस 7

एआईएमआईएम 3,

समाजवादी पार्टी 6,

अखिल भारतीय सेना 1 ,

अन्य 4

उल्लाहस नगर

बीजपी 33
शिवसेना 21
एनसीपी 4
कांग्रेस 1
अन्य 8

थाने
बीजेपी 17
शिवसेना 51
एनसीपी 26
कांग्रेस 2
अन्य 3

बीएमसी
बीजेपी 82
शिवसेना 84
कांग्रेस 31
एनसीपी 9
अन्य 21

पुणे की 162 सीटों में 158 के नतीजे घोषित
बीजेपी 77
शिवसेना 10
एनसीपी 44
कांग्रेस 16
अन्य 11

पिंपरी चिंचवाडा
बीजेपी 38
शिवसेना 6
एनसीपी 19
कांग्रेस 0
अन्य 2

सोलापुर की 102 में से 87 सीटों पर नतीजे घोषित
बीजेपी 47
शिवसेना 18
कांग्रेस 11
एनसीपी 3

नागपुर की 151 में से 107 सीटों के नतीजे
बीजेपी 70
शिवसेना 1
कांग्रेस 30
एनसीपी 1
एनएनएस 0
अन्य 5

नासिक की 122 में से 71 सीटों के नतीजे
बीजेपी 33
शिवसेना 20
कांग्रेस 6
एनसीपी 7
एनएनएस 3
अन्य 2

अकोला की 80 में से 57 सीटों के नतीजे घोषित
बीजेपी 31
शिवसेना 3
कांग्रेस 12
एनसीपी 4
एमएनएस 0
अन्य 7

अमरावती की 87 में से 40 सीटों के नतीजे घोषित
बीजेपी 24
शिवसेना 2
कांग्रेस 8
एनसीपी 0
एनएनएस 0
अन्य 6

जिला परिषद की 1514 सीटों में से 1131 सीटों के नतीजे घोषित
बीजेपी 370
शिवसेना 240
कांग्रेस 277
एनसीपी 317
एनएनएस 0
अन्य 127

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *