उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के तराना थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी दो बेटियां फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इनमें से दो की मौत हो गई और एक ढाई साल की बच्ची को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तराना निवासी किराना व्यापारी सुनील परमार की पत्नी गायत्री (28), बेटी हंसिका (06) और ढाई वर्ष की प्रियांशी कल रात्रि फांसी के फंदे पर लटकी मिली। इनमें से गायत्री और हंसिता की मौत हो गई है, जबकि, प्रियांशी की सांसें चल रही थीं, जिसे प्रारंभिक इलाज के बाद रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि सुनील घर के सामने ही अपनी किराने की दुकान पर था। जब वह दुकान बंद कर घर पहुंचा, जैसे ही वह पहली मंजिल पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। पत्नी और दोनों बेटियां फांसी के फंदे पर लटकी मिली। उसने तुरंत सबसे पहले ढाई साल की बेटी का फंदा काटा। इसके बाद पत्नी और बड़ी बेटी को नीचे उतारा। सुनील की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची। तीनों को तराना अस्पताल लेकर गयीं। घटना का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।