महिला वेल्टरवेट के फाइनल में भिड़ेंगी बुसरेज सुरमेनेली और यु होंग

टोक्यो,  विश्व नंबर एक मुक्केबाज तुर्की की बुसरेज सुरमेनेली और चीन की गु होंग यहां बुधवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के बाद महिला वेल्टरवेट के फाइनल में पहुंच गईं।

बुसरेज ने जहां भारतीय मुक्केबाजी लवलीना बोरगोहेन को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराया तो वहीं होंग ने 4-1 के सर्वसम्मत फैसले से अमेरिका की जोन्स ओशे को हराया। दोनों मुक्केबाज अब शनिवार को फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

Related Articles

Back to top button