नयी दिल्ली , अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में ‘महिला सशक्तिकरण के योग’ का आयोजन किया जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां ने भाग लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2024 के 10वें संस्करण के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें का विषय ‘महिला सशक्तिकरण के लिए योग’ था।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता बहन बीके शिवानी ने कहा कि आज के युवाओं को मानवता की भलाई के लिए बदलाव लाने के लिए दृढ़ता और योग के महत्व को समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के समग्र विकास के लिए महिला सशक्तिकरण महत्वपूर्ण है।
एआईआईए निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) तनुजा नेसारी ने सभी से महिला सशक्तिकरण, मार्गदर्शन और हमारे मन, आत्मा और आत्माओं को मजबूत करने के लिए इस योग दिवस को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और योग एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव भावना सक्सेना ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एक समग्र अवधारणा है। जिसमें आर्थिक के साथ-साथ आध्यात्मिक सशक्तिकरण भी शामिल है।