तिरूवनंतपुरम, माकपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के राष्ट्रीय सरकार के विचार को खारिज कर दिया है तथा कहा है कि इससे घालमेल स्थिति बनेगी। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को पार्टी की तीन दिवसीय केंद्रीय समिति की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि कोई भी वैकल्पिक सरकार कार्यक्रमों और नीतियों पर आधारित होनी चाहिए, तभी वह टिक सकेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने के प्रस्ताव के भी खिलाफ है।
वैकल्पिक सरकार के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने कहा, वैसी सरकार नहीं हो सकती जैसा ममता बनर्जी ने सुझाव दिया है। एक राष्ट्रीय सरकार..नरेंद्र मोदी के स्थान पर आडवाणी प्रधानमंत्री हों, दोनों एक ही पार्टी के हैं। यह सिर्फ घालमेल की स्थिति होगी। चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई की कार्रवाई को ममता बनर्जी द्वारा भाजपा का राजनीतिक प्रतिशोध बताए जाने के बारे में पूछे जाने पर येचुरी ने कहा कि सीबीआई उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर काम कर रही है और इसका मौजूदा नोटबंदी से कोई लेना देना नहीं है। सालाना बजट पेश किए जाने की तारीख पहले किए जाने के बारे में येचुरी ने कहा कि सभी विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वह दो वजहों से इसका विरोध कर रहे हैं। पहला सभी अन्य दलों से मशविरा कर ऐसा किया जाना चाहिए और दूसरा कि पांच राज्यों में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति और भारत सरकार से इस संबंध में अपील की है।