मुंबई, अभिनेता ऋतिक रोशन ने आज कहा कि नारीवाद किसी भी व्यक्ति के लिंग पर गौर किये बिना उसके मूल्य की पहचान करता है और इसलिये यह आंदोलन मानवता को समर्पित है। 43 वर्षीय अभिनेता ने मानवाधिकार दिवस के मौके पर नारीवाद का पक्ष रखने के लिये ट्विटर पर इसका जिक्र करते हुये कहा कि यह शब्द ऐसा नहीं जिससे डरा जाये।
उन्होंने कहा, ‘‘नारीवाद समावेशी है।…यह बिना किसी लैंगिक विचार के व्यक्ति के गुणों के आधार पर उनकी पहचान करने के बारे में है।’’ ऋतिक ने लिखा, ‘‘इस तरह से नारीवाद मानवता के लिए एक संघर्ष है। इसलिये ऐसा शब्द नहीं जिससे डरा जाये। #ह्यूमनराइट्सडे #जेंडरइक्वेलिटि।’’