मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर की आने वाली फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन का दूसरा गाना रब है गवाह रिलीज हो गया है।
शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा निर्देशित फिल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन का दूसरा गाना ‘रब है गवाह’ (हिंदी) और गगनाला (तेलुगु) में रिलीज़ हो गया है।ऑपरेशन वेलेंटाइन में मानुषी छिल्लर और वरुण तेज की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में, मानुषी एक रडार ऑफिसर की भूमिका में है।फ़िल्म ऑपरेशन वेलेंटाइन 01 मार्च, 2024 को तेलुगु और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।