लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला किया है। उनहोने शिक्षामित्रों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुये प्रदेश सरकार से सहयोगपूर्ण रवैया अपनाने की माँग की है।
मायावती ने आज जारी बयान में कहा कि प्रदेश के शिक्षामित्रों में बड़ी संख्या में महिलायें भी शामिल हैं। उनका जीवन अधर में लटका हुआ है। शिक्षामित्र वास्तव में एक प्रकार से सडक़ पर आ गए हैं जबकि उनका काम आने वाली पीढ़ी का जीवन सुधारना है। वे राज्य सरकार से न्याय और सहारा पाने के लिए लगातार आन्दोलनरत हैं, लेकिन भाजपा सरकार उनकी सुध नहीं ले रही।
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार को वास्तव में शिक्षामित्रों के प्रति सकारात्मक रख अपनाकर ऐसी नीति बनानी चाहिए, जिससे उनकी नौकरी सलामत रहे और वे पूरे मन से वापस शिक्षण के काम में लग सकें।