MAIN SLIDERउत्तर प्रदेशप्रादेशिकस्पेशल 85

मायावती ने की राजस्थान की घटना की निंदा,कार्रवाई की मांग

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान में दलित युवती के अपहरण और हत्या की घटना की भर्त्सना करते हुये दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया “ राजस्थान में भी दलित उत्पीड़न/हत्या का मामला अति-दुःखद तथा वहाँ की राज्य सरकार के लिए अति-शर्म की बात। करौली ज़िले में दलित बच्ची की घर से सोते हुए अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंकने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।”

उन्होने कहा “ वैसे तो कांग्रेस हो या बीजेपी जैसी अन्य पार्टियों की सरकारों से गरीबों, मजलूमों, दलितों, आदिवासियों व अति पिछड़े आदि उपेक्षितों के उत्पीड़न तथा उनकी सुरक्षा व सम्मान की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है, फिर भी सरकार से माँग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।”

गौरतलब है कि राजस्थान के करौली जिले में करीब 19 साल की दलित युवती की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद शव की पहचान मिटाने के लिये दरिंदों ने उसका चेहरा तेजाब से जला कर कुयें में फेंक दिया था।

Related Articles

Back to top button