मारधाड़ और एक्शन से ऊब चुका हूं: अजय देवगन

ajay-devganमुंबई, सिंघम, एक्शन-जैक्शन और गंगाजल जैसी सुपरहिट एक्शन मूवीज देने वाले अजय देवगन अब एक्शन से बोर हो गए हैं। उन्होंने कहा, मैंने खूब एक्शन किए और इसमें मुझे परेशानी नहीं हुई, लेकिन अब मैं ऊब गया हूं। इसलिए मैंने शिवाय में कुछ अलग करने की कोशिश की। 28 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर शिवाय और करण जौहर की ‘ए दिल है मुश्किल आमने-सामने होंगी।

अपनी फिल्मों में मारधाड़ वाले दृश्यों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ने कहा कि वह बहुत कम ही स्टंटमैन का इस्तेमाल करते हैं और इसलिए शिवाय की शूटिंग उनके लिए मुश्किल रही। उन्होंने कहा, शूटिंग अच्छी रही। घायल हुए, लेकिन कुछ गंभीर मामला नहीं था। साल 2008 में रोमांटिक फिल्म यू मी और हम के बाद अजय के निर्देशन में यह दूसरी फिल्म है। अभिनेता का मानना है कि पांच साल पहले शिवाय जैसी फिल्म बनाना मुश्किल था। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button