माले, मालदीव में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामले बढ़कर 1591 हो गये।
हीथ प्रोटेक्शन एजेंसी (एचपीए) के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को स्थानीय समयानुसार 0330 बजे तक मालदीव के 13, बंगलादेश के 29 और भारतीयों के दो मामले सहित कुल 44 नये मामलों की पुष्टि हुई।
इस बीच, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि एचपीए ने इस समय कोविड-19 समूहों की निगरानी वाले दीपों की यात्रा से प्रतिबंधों को हटा लिया है। आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के बीच ग्रेटर माले राजधानी क्षेत्र में 15 अप्रैल से लागू लॉकडाउन को दो सप्ताह के बढ़ा दिया गया है। मालदीव में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई है और 242 लोग ठीक हो चुके हैं।