नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। अभिनेता से नेता बने 66 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर ऊपरी सदन की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
मिथुन को पिछले साल फरवरी में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सदस्य के लिए नामित किया गया था। उसके चार महीने बाद वे राज्यसभा के सांसद बने थे। मिथुन के करीबियों का मानना है कि राज्य की सत्ताधारी टीएमसी से बेहद करीबी और शारदा घोटाले में उनके ऊपर संलिप्तता के आरोप लगने के बाद जिस तरह से उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन को नुकसान हुआ है उसके चलते उन्होंने यह फैसला किया है। मिथुन के एक सहयोगी ने बताया, शारदा ग्रुप के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से की गई पूछताछ के बाद उन्होंने पार्टी से अपनी दूरी बना ली। उन्होंने यह भी फैसला किया है कि अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसी भी उम्मीदवार के लिए वह प्रचार नहीं करेंगे।