मिर्जापुर में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मृत्यु


मिर्जापुर,उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के मडिहान क्षेत्र में मंगलवार को ट्रैक्टर के तालाब में पलट जाने से उसके नीचे दबकर चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मडिहान क्षेत्र में राजगढ़ के भैसाबाद गांव निवासी कैलाश पाल (30) अपनी ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई का काम करता था। वह तालाब से मिट्टी निकाल कर उसे बेचने का काम भी करता था।
मंगलवार भोर में अपने ट्रैक्टर लेकर राजगढ़ में स्थित तालाब में मिट्टी लेने गया था। अचानक असंतुलित होकर ट्रैक्टर और ट्राली पलट गयी और कैलाश उसके नीचे दब गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।