प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने अवैध शराब का धंधा करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज अंतू इलाके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे मिलावटी शराब और उसके बनाने की सामग्री एवं अन्य सामान बरामद किया।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि तीन दिन पहले अमेठी के संग्रामपुर इलाके से पुलिस ने अन्तू इलाके के शराब माफिया रानू सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास शराब बरामद की थी। उन्होंने बताया कि अंतू पुलिस ने सूचना पर आज बाबू का पुरवा ईंट भट्ठा के पास से शराब का धंधा करने वाले भीमसेन सिंह उर्फ राजू सिंह निवासी पूरबगांव किठावर बाजार को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार भीमसेन सिंह उर्फ राजू सिंह इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। उसकी निशानदेही पर 15 पेटी जिसमें 675 शीशी अपमिश्रित देसी शराब, 50 लीटर मिथाइल एल्कोहल केमिकल, प्लास्टिक की खाली बोतलें, गैलन, ड्रम आदि बरामद किया गया। इस बदमाश पर 17 मामले दर्ज हैं।
इस सिलसिले में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी धर्मेन्द्र सिंह निवासी समोगर धरौली और धर्मेन्द्र वर्मा निवासी नन्दलाल का पुरवा की तलाश जारी है।