Breaking News

मिशन इलेवन मिलियन के लिए सरकार ने दिये 12.55 करोड़ रुपये

 

नई दिल्ली,  खेल मंत्रालय, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ  और फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन  की अनूठी पहल मिशन इलेवन मिलियन के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लगभग 12.55 करोड़ रुपये आवंटित किए गये हैं। जो एआईएफएफ और फीफा द्वारा एक समान रूप से खर्च की जाएगी।

उक्त जानकारी खेलमंत्री विजय गोयल ने आज राज्यसभा में दी। उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा कि मिशन इलेवन मिलियन का लक्ष्य 30 सितंबर 2017 तक फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए देशभर में 11 मिलियन लड़कों और लड़कियों तक पहुंचने का है। जिसमें से अभी तक लगभग 6 लाख बच्चों को जोड़ लिया गया है।

साथ ही गोयल ने बताया कि 6 से 28 अक्टूबर, 2017 तक होने वाले फीफा अंडर-17 विश्वकप की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और आयोजन स्थल नई दिल्ली, नवी मुंबई, कोलकाता, कोच्चि, गुवाहाटी और गोवा की तैयारी भी योजनाओं के मुताबिक हो रही है।