Breaking News

मीराकुमार ने मायावती और अखिलेश से मिलकर, राष्ट्रपति पद के लिये मांगा समर्थन

लखनऊ , राष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष की उम्मीदवार मीराकुमार ने आज यहां बहुजन समाज पार्टी  अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी  अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर उनसे समर्थन मांगा।

योगी सरकार ने की, अखिलेश यादव- मुलायम सिंह के सुरक्षा काफिले मे, बड़ी कटौती

क्या है खास, सोनिया गांधी की नई मीडिया मैनेजमेंट टीम मे ?

अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत लखनऊ आयीं मीरा कुमार करीब साढे ग्यारह बजे  मायावती से मिली। इसके बाद वह अखिलेश यादव से मिलने गयीं। दोनों नेताओं से उनकी करीब 40-40 मिनट बात हुई। सपा और बसपा ने उन्हें पहले ही समर्थन की घोषणा कर रखी है।

यूपी मे बिजली संकट को लेकर, समाजवादी पार्टी ने परिषद से किया बहिर्गमन

महिला संगठनों ने उठाई, महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा के 47 सदस्य हैं जबकि बसपा के 19। लोकसभा में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत पांच सदस्य हैं। बसपा का एक भी सदस्य लोकसभा से नहीं है, लेकिन राज्यसभा में सुश्री मायावती और सतीश मिश्र समेत कई सदस्य हैं। सपा से भी राज्यसभा में रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल समेत कई सदस्य हैं। इस चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के सदस्य मतदाता होते हैं।

राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव 17 जुलाई को है जबकि मतगणना 20 जुलाई को प्रस्तावित है।

योग गुरु बाबा रामदेव, अब उपलब्ध करायेंगे निजी सुरक्षा, शुरू की प्राइवेट सिक्‍योरिटी कंपनी

लालू यादव जिसके सर पर हाथ रख दें, वह मुख्यमंत्री बन जायेगा- सांसद मो0 तस्लीमुद्दीन