Breaking News

मुंबई डॉकयार्ड में हादसे में क्षतिग्रस्त वॉरशिप आईएनएस बेतवा,सही स्थिति में आया

betwaनई दिल्ली,  मुंबई डॉकयार्ड में 6 दिसंबर को एक हादसे में क्षतिग्रस्त वॉरशिप आईएनएस बेतवा को अगले साल के अप्रैल माह तक फिर से ऑपरेशनल कर लिया जाएगा। इस हादसे में दो नाविकों की मौत हो गयी थी और 14 अन्य घायल हो गए थे। नौसेना ने बताया, क्षतिग्रस्त वॉरशिप को अप्रैल 2018 तक फिर से ठीक कर लिया जाएगा।

नौसेना अधिकारी ने बताया, आईएनएस बेतवा अन्य वॉरशिप की तरह फिर से तैर रहा है। दिसंबर में ड्राई डॉक से समुद्र में उतारते समय युद्धपोत पलट गया था। माना जाता है कि ऐसा हादसा नौसेना के इतिहास में पहली बार हुआ। इस हादसे के बाद जांच के लिए टीम को नियुक्त कर दिया गया था। हालांकि टीम की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है। हादसे के तुरंत बाद ही कई कंपनियों ने इसे दोबारा समुद्र में उतरने लायक बनाने की इच्छा जाहिर की थी। सूत्रों के अनुसार, एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी को 20 करोड़ रुपये में इसका जिम्मा सौंपा गया और दो माह का समय दिया गया था। 600 करोड़ रुपये की लागत वाली करीब 3850 टन का वॉरशिप आईएनएस बेतवा 2004 में वायुसेना में शामिल हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *