मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिला अवाॅर्ड-‘मोहसिन-ए-अकल्लियत’

 

akhilesh-awardyलखनऊ, हमेशा दूसरों को सम्मानित और पुरस्कृत करने वाले यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। इस्लामिक सेण्टर आॅफ इण्डिया द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवाॅर्ड से नवाज़ा गया। यह अवार्ड इस्लामिक सेण्टर आॅफ इण्डिया, ऐशबाग ईदगाह में समाजवादी पेंशन योजना के नवीन स्वीकृत लाभार्थियों को परिचय पत्र वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के उपरान्त मुख्यमंत्री का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। इस अवसर पर उन्हें इस्लामिक सेण्टर आॅफ इण्डिया फरंगी महल, ईदगाह की तरफ से ‘मोहसिन-ए-अकल्लियत’ के अवाॅर्ड से नवाज़ा गया। उन्हें एक शाॅल भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना के परिचय पत्र वितरित किए। लगभग 02 हजार लाभार्थियों को यह परिचय पत्र उपलब्ध कराए गए। उन्होंने ‘रौशनी की सम्त’ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम को राज्य सरकार के मंत्रिगण श्री एस0पी0 यादव, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री शंखलाल माझी, श्री रविदास मेहरोत्रा के अलावा ईदगाह ऐशबाग के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button