मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, एक गिरफ्तार

चेन्नईए , तमिलनाडु के चेन्नई में मुख्यमंत्री इडाप्पडी के पलानीस्वामी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया की तड़के छह बजे एक अनजान व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर कहा की उसने मुख्यमंत्री आवास पर बम भेजा है। इसके बाद तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने खोजी स्वान और बम निरोधक दस्ते के साथ मुख्यमंत्री आवास की जांच की।

हालाँकि जांच के बाद मुख्यमंत्री आवास से विस्फोटक बरामद नहीं हुआ और धमकी फ़र्ज़ी निकली। पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्होंने फोन करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान पलिक्कारनई के निवासी सुंदरराज के रूप में हुई हैद्य उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button