मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे कोरोना वायरस (कोविड-19) से मंगलवार को संक्रमित पायी गयी।
श्री ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के बाद श्रीमती ठाकरे कोराेना वायरस से संक्रमित हुयी हैं। श्रीमती ठाकरे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा में क्वारंटाइन में हैं। डाक्टर श्रीमती रश्मि का इलाज कर रहे हैं।
श्री ठाकरे और श्रीमती ठाकरे 11 मार्च को जे जे अस्पताल में कोरोना का टीका लगाया था।
महाविकास अघाड़ी सरकार में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर बताया था कि 20 मार्च को वह कोरोना से संक्रमित हुए थे। दूसरे चरण में कोरोना वायरस महाराष्ट्र में बहुत तेजी से पांव पसार रहा है। पूरे देश में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रभाव सबसे अधिक है।