मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा,पंजाब चाहता है बदलाव, एकमात्र उम्मीद ‘आप’

नयी दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में होने वाले आगामी चुनावों में वहां के लोगों की एकमात्र उम्मीद ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) है।

श्री केजरीवाल ने सोमवार के अपने पंजाब के दौरे को ध्यान में रख पंजाबी में ट्वीट कर कहा, “पंजाब बदलाव चाहता है। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र उम्मीद है।”

उल्लेखनीय है कि श्री केजरीवाल इस वर्ष कल दूसरी बार पंजाब दौरे पर जायेंगे। आप संयोजक का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में पार्टी के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैरा के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से राज्य में पार्टी को धक्का लगा है।

वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने अच्छा प्रदर्शन किया था और 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां की चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। पंजाब में 2022 फरवरी या मार्च में विस चुनाव होने के आसार है।

Related Articles

Back to top button