मुख्यमंत्री जयललिता ने चुनावी कागजात पर लगाया अंगूठा

jayalalithaa_650x400_71471846086 चेन्नई, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का पिछले एक माह से इलाज चल रहा है। बीमारी के कारण उनके दाएं हाथ में सूजन है इसलिए तिरुप्परैंकुंद्रम में 19 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के चुनावी कागजात पर उनके बायें हाथ के अंगूठे से निशान लिया गया।

पार्टी उम्मीदवार एके बोस को एआइएडीएमके के आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने के लिए फार्म ए और बी में जया के सहमति की मुहर आवश्यक थी। नियमों के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त पार्टी के उम्मीदवारों के फॉर्म पर पार्टी प्रमुख का हस्ताक्षर आवश्यक है। हस्ताक्षरकर्ता जयललिता अभी चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। मद्रास मेडिकल कॉलेज के मिनिमल एक्सेस सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. पी बालाजी ने अपने कागजात में कहा है कि हाल ही में ट्रेकियोस्टोमी होने के कारण जयललिता के दाहिने हाथ में सूजन है और इसलिए वे अस्थाई रूप से हस्ताक्षर करने में असमर्थ हैं। उन्होंने इन कागजातों पर मेरी उपस्थिति में अंगूठे का निशान लगाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button