Breaking News

 मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि

भोपाल,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले की बरसी के अवसर पर हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से शहीद जवानों को याद करते हुए कहा “तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं।

गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं।” उन्होंने कहा कि आज पुलवामा आतंकवादी हमले की बरसी है और मैं मां भारती की सेवा करते हुए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर सपूतों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश का कण-कण उनका युगों-युगों तक ऋणी रहेगा।

उन्हाेंने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले का हमारे वीरों ने बालाकोट के रूप में उनके घर में घुसकर जवाब दिया है। अब हमारा देश शांति के नाम पर कायरों की उद्दण्डता बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उसी भाषा में जवाब देगा। यह बात ऐसे दुर्जन जितनी जल्दी समझ लें, उनका भला होगा।