Breaking News

मुलायम परिवार के चौथे विधायक है करहल से जीतने वाले तेजप्रताप यादव

इटावा, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित होने वाले तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव के परिवार के चौथे ऐसे शख्स है जो विधानसभा में पहुंचे है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव ने बताया कि समाजवादी जननायक मुलायम सिंह यादव के परिवार के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले तेजप्रताप सिंह यादव चौथे शख्स है।

मुलायम परिवार से सबसे पहले खुद नेताजी मुलायम सिंह यादव 1967 में इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए,जिसके बाद वो दर्जन भर दफा जसवंतनगर,निधौलीकला,गुन्नौर ओर भरथना विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए।

1996 में मुलायम परिवार के दूसरे सदस्य शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर विधानसभा से लगातार विधायक बनते चले जा रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव साल 2003 से 2007 ओर 2012 ओर 2017 वाली समाजवादी सरकार में वरिष्ठ मंत्री की भूमिका में भी रहे हैं।

2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दरम्यान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। पहली दफा चुनाव लड़ने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जीत हासिल कर ली।

कन्नौज संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की छोड़ी मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से उप चुनाव में तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया था,कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में तेज प्रताप यादव को 14725 मतों से जीत हासिल हुई है।

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की छोड़ी गई सीट पर उपचुनाव में करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी से आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव को उम्मीदवार बना करके लड़ाई को रोचक बना दिया था, हालांकि जीत सपा उम्मीदवार के खाते में ही गयी।