लखनऊ, समाजवादी पार्टी मुखिया और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज प्रधानमंत्री को सीमा पर शहीद हो रहे जवानों के माता-पिता से मुलाकात करने की सलाह देते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हो। इस मसले का हल बातचीत से ही निकाला जाना चाहिये। सपा मुखिया ने अपने पुत्र एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की विकास से विजय की ओर समाजवादी रथयात्रा की शुरूआत के मौके पर शहीदों को भी याद करते हुए कहा कि वह सीमा पर शहीद हो रहे जवानों के माता-पिता को नमन करते हैं। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी आप ऐसे मां-बाप से मिलें, जिनके बेटे देश की रक्षा के लिये शहीद हो गये। यादव ने कहा कि भारतीय फौज कोई मामूली सेना नहीं है। हमें विश्वास है कि दुनिया की सबसे बहादुर सेना हिन्दुस्तान की है।
लद्दाख में हमारे जवान किन परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं, वह रक्षा मंत्री रहते हुए सब देख चुके हैं। उन्होंने कहा, सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। हम नहीं चाहते कि हिन्दुस्तान पाकिस्तान का युद्ध हो, यह भी नहीं चाहते कि जवान शहीद हों। हम चाहते हैं कि इसका बातचीत से हल निकले। इसके पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में ऐसी ताकतें आ गयी हैं, जिन्होंने देश का रास्ता भटका दिया है। उन्होंने दिल्ली में वन रैंक वन पेंशन का लाभ नहीं मिलने से क्षुब्ध एक पूर्व सैनिक द्वारा आत्महत्या के मामले की तरफ इशारा करते हुए कहा, जो सीमाओं पर जान देकर हमारी रक्षा कर रहे हैं, वे आत्महत्या भी कर रहे हैं। सोचिये किन लोगों के हाथ में है सरकार। वर्ष 2017 में हमें प्रदेश में सपा की सरकार बनानी है, क्योंकि इससे ही देश में बदलाव लाया जा सकता है।