मेक्सिको सिटी,मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है पिछले 24 घंटों में 1434 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 29905 और 117 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2271 हो गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने साेमवार को बताया कि देश में कोरोना संक्रमितों 1434 नये मामले सामने आये और 117 लोगों की मौत हुई है। सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिये 16 अप्रैल को देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी जिसे 30 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि कम संक्रमण वाले शहरों में 17 मई से घर में रहने के प्रतिबंध हटाये जा सकते है।