नई दिल्ली, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने अपने घरेलू बाजार में मेजू एम5एस फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन बीते साल लॉन्च किए गए मेजू एम3एस का अपग्रेड वेरियंट है। यह फोन दो वेरियंट में उपलब्ध होगा। 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरियंट की कीमत 799 युआन (करीब 7800 रुपये) जबकि 32 जीबी वेरियंट की कीमत 999 युआन (9700 रुपये) है।
इस फोन में 5.2. इंच का डिसप्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1280गुणा720 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का ऑक्मीटाकोर डियाटेक एमटी 6753प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली टी760 जीपीयू, 3 जीबी रैम, 16 जीबी/32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3000 एमएएच की बैटरी दी है। इस फोन में फोटो के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जबकि सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो से लैस होगा। भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा इस बात की जानकारी नहीं है।