Breaking News

मेट्रो ट्रेन में यात्री गिरा, पैर कट कर अलग

नयी दिल्ली,  दिल्ली मेट्रो के दिलशाद गार्डन स्टेशन में बृहस्पतिवार सुबह एक व्यक्ति दुर्घनावश ट्रैक में गिर गया और मेट्रो की चपेट में आ गया जिससे उसका दाहिना पैर कट कर अलग हो गया।  पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घायल की पहचान जकारियाह कोशे (57) के रूप में की गई है। वह कपड़ा मंत्रालय में काम करते हैं और गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में रहते हैं। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले दिन में पुलिस को एक फोन आया था कि एक व्यक्ति चलती ट्रेन के सामने कूद गया है। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने इसे आत्महत्या का मामला होने का शक जाहिर किया था। उन्होंने बताया कि घटना सुबह 9.15 बजे की है। इससे मेट्रो सेवांए बुरी तरह प्रभावित हुईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘हमने घटना के फुटेज की जांच की है और कोई भी देख सकता है कि वह ट्रैक पर दुर्घटनावश गिर गए। वह अपनी पत्नी के साथ थे और प्लेटफार्म पर एकदम किनारे पर खड़े थे। मेट्रो स्टेशन की ओर आ रही थी और वह नीचे गिर गये। मेट्रो उनके पैर पर से गुजर गई।’’

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनका दाहिना पैर कट कर अलग हो गया और बाएं पैर में भी बुरी तरह चोटें आईं हैं। जीटीबी नगर अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी हालत में सुधार हो जाए उसके बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगें। इस घटना से शाहदरा और दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशनों के बीच रेड लाइन में मेट्रो सेवा बाधित रही। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि समान्य सेवाएं अब बहाल कर दी गईं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।