नई दिल्ली, राष्ट्रपति ने प्रणव मुखर्जी ने इंगलैंड के मैनचेस्टर में हुए आतंकवादी हमले में कई मासूम लोगों के जीवन की क्षति पर यूनाइटेड किंगडम की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को पत्र लिख संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि हमें मैनचेस्टर में आतंकवादी हमले से गहरा आघात पहुंचा है।
भारत इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता है। हम इस कठिन समय में र यूनाइटेड किंगडम की सरकार और वहां के नागरिकों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। मुखर्जी ने कहा कि यह यूके और उसके लोगों के खिलाफ हमला नहीं है, बल्कि यह मानवता और हम सभी के जीवन मूल्यों के खिलाफ एक हमला है। उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को तेज करने की आवश्यकता है।
भारत इन बुरी ताकतों को हराने में यूके और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भारत सरकार और यहां की जनता की संवेदनाएं हमले में मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि इस हादसे में घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों।