लीसेस्टर (इंग्लैंड), क्लॉडियो रानिएरी ने उन सभी अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि लीसेस्टर के खिलाड़ियों की साजिश के कारण उन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग चैम्पियंस के कोच पद से हटना पड़ा। स्काई स्पोर्ट्स को दिए एक बयान में रानिएरी ने कहा, मैं इन अफवाहों पर यकीन नहीं करता, जिसमें कहा गया है कि खिलाड़ियों ने मुझे कोच पद से हटाने के लिए लीसेस्टर क्लब के मालिकों से बात की थी।
रानिएरी ने कहा, खिलाड़ियों का अनुभव बेहद अलग था। सत्र से पहले उन्होंने विश्व भर में बड़ी टीमों के खिलाफ खेला। मुझे नहीं यकीन होता कि उन्होंने मेरे खिलाफ ऐसा किया होगा। रानिएरी को लीसेस्टर के कोट पद पर रहने के नौ माह बाद ही निष्कासित कर दिया था। उन्होंने हालांकि, इस बात को स्वीकार किया है कि उनके खिलाफ साजिश के लिए क्लब से ही कोई जिम्मेदार है।