मैं इसी पार्टी में बड़ा हुआ, नई पार्टी क्यों बनाऊंगा ? -सीएम अखिलेश

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के भविष्य को लेकर लखनऊ के कालीदास मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में चली बड़ी बैठक मे मुलायम सिंह यादव, शिवपाल और सीएम अखिलेश दोनों मौजूद रहे। सबसे पहले सीएम अखिलेश ने माइक संभालते हुए बोलना शुरू किया। बोलते बोलते एक समय तो अखिलेश भावुक भी हो गए थे। अखिलेश ने भाषण मे कई बड़ी बातें कहीं। पार्टी कभी न तोड़ने की बात कहकर अखिलेश ने अपना नजरिया स्पष्ट कर दिया। साथ ही पार्टी और नेताजी के प्रति षड्यंत्रों का हवाला देकर अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई। इससे पार्टी को तोड़ने के आरोपों को अखिलेश ने खत्म कर दिया।