मैच काफी शानदार रहा: विलियम्सन

कानपुर, न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट हार के कगार पर पहुंच जाने के बावजूद ड्रा हो जाने पर राहत की सांस लेते हुए कहा कि यह काफ़ी शानदार मैच रहा।

विलियम्सन ने मैच के बाद कहा,’ अंत तक तीनों परिणाम संभव दिख रहे थे। हमने दिन भर बल्लेबाज़ी की और दृढ़ता दिखाई। यह रचिन, ऐजाज़ और समरविल के लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा। यहां पर स्टेडियम में फैंस को आते देखना भी सुखद था। हमारे दोनों तेज़ गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। यह एक मजबूत भारतीय टीम है, इसलिए हमें हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करना था।’

Related Articles

Back to top button