अजमेर , राजस्थान में अंतिम संस्कार के बाद मुक्तिधाम में बाट जोह रहे अस्थि कलशों के लिए हरिद्वार ले जाने का अब रास्ता साफ हो गया है और जल्द ही लोग हरिद्वार जाकर अपनों की अस्थि विसर्जित कर सकेंगे।
राजस्थान राज्य परिवहन पथ निगम के अजमेर आगार के सूत्रों ने निगम मुख्यालय के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी स्तर पर राजस्थान एवं उत्तराखंड के सचिवों की बातचीत के बाद अब मोक्ष कलश यात्रा की अनुमति मिल गई है। उत्तराखंड सरकार ने राजस्थान की बसों को हरिद्वार में गंगाजी पर अस्थियां ले जाने की अनुमति दी है।
सूत्रों के अनुसार निगम की बसें क्षमता से पचास प्रतिशत यात्रियों के साथ हरिद्वार जा सकेंगी। मुख्यालय से इसके आदेश आने के बाद राज्य सरकार द्वारा कोरोनाकाल में चलाई जा रही मोक्ष कलश यात्रा योजना में पंजीकृत लोगों को मोबाइल पर यात्रा की सूचना दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते उत्तराखंड सरकार ने कुछ दिन पहले प्रदेश में बाहर से आने वाले वाहनों पर रोक लगा दी थी।