मोदी अपना गुजरात संभालें, देश उनसे नहीं संभलने वाला: डाॅ. अय्यूब
August 11, 2016
गोरखपुर, पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और खलीलाबाद से विधायक डॉ. अय्यूब ने पीएम मोदी और योगी आदित्यानाथ पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। साथ ही सपा, बसपा, कांग्रेस और जदयू समेत तमाम दलों से साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने की अपील भी की। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेस में डॉ. अय्यूब ने पीएम मोदी और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, हम सपा, बसपा, कांग्रेस और जदयू समेत तमाम दलों से कह रहे हैं की हम सब मिल कर साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़े। इनका चेहरा बेनकाब होगा। अगर, ये मिल कर नहीं लड़ते हैं, तो फिर ये साम्प्रदायिकता की बात नहीं कर सकते है। वे यह नहीं कह सकते की हम भाजपा को हराना चाहते हैं। अगर, इनकी मंशा सही में भाजपा को हराना है, तो बिहार के तर्ज पर आये और मिल कर चुनाव लड़े। हम लोग भी सहयोग करेंगे और सब लोग मिल कर सांप्रदायिकता का नाश प्रदेश से करेंगे। और, सही मायने में सेक्यूलर सरकार बनायेंगे, जो समाज के सभी वर्गों के हक और विकास की सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम करेगी।
पीएम मोदी द्वारा दलितों के मामले पर दिए गए बयान पर अय्यूब ने कहा कि, वो तो हर बात को जुमला कहते हैं न। 15 लाख सबको मिल गया, महंगाई खत्म हो गई, रोजगार मिल गया, हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी तो वही लोग है। मैं समझता हूं कि देश की सबसे बड़ी भ्रष्टाचारी सरकार भाजपा की है। राम मंदिर के मसले पर अय्यूब ने कहा कि, भाई रामलला का सौदा कब तक भाजपा करेगी, ये असलियत जनता जान गई है। जागरूक हो चुकी है, वो एक बार मोदी जी को देखना चाहती थी, लोकसभा में देख चुकी है। अब मोदी अपना गुजरात संभालें, देश उनसे संभलने वाला नहीं है। देश में मोदी और प्रदेश में योगी पर अय्यूब ने कहा कि, दोनों एक ही कैरेक्टर के हैं। अय्यूब के एक बयान पर हिन्दू युवा वाहिनी और योगी समर्थकों के द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के मामले पर अय्यूब ने कहा कि, 2017 में सरकार में आने दीजिये, जिसकी जगह जहां है, वो वहां पहुंच जाएगा।