कोलंबो/नई दिल्ली, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने कहा है कि अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ संयुक्त राष्ट्र के वेसाख दिवस समारोह में शामिल होने श्रीलंका आएंगे और उनकी यात्रा के दौरान किसी द्विपक्षीय समझौते पर दस्तखत नहीं होंगे। सिरिसेना ने कल उत्तरी बट्टीकलोआ जिले के ओट्टमवाडी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान किसी समझौते पर दस्तखत नहीं होंगे।
सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी
मुझे पता है कि भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा पर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ संयुक्त राष्ट्र के वेसाख दिवस के अवसर पर होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने आ रहे हैं। यह दिवस गौतम बुद्ध के जन्म, बोधित्व प्राप्ति और निर्वाण मनाने का अवसर है। वेसाख के सिलसिले में राजधानी कोलंबो में 12 मई से 14 मई तक कार्यक्रम होंगे। मोदी इसमें हिस्सा लेने अगले हफ्ते श्रीलंका आने वाले हैं।
गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त
सिरिसेना ने कहा,मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह इन झूठी कहानियों से गुमराह नहीं हों कि भारत समझौतों के माध्यम से हमारे देश के इलाके ले लेगा।उन्होंने यह बात त्रिंकोमाली गोदी में सामरिक महत्व वाली तेल भंडारण सुविधा के संयुक्त संचालन के लिए भारत के साथ प्रस्तावित समझौते पर लोगों की आपत्तियों के मद्देनजर कही।
सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश
श्रीलंका की सरकारी स्वामित्व वाली पेट्रोलियम कंपनी के श्रमिकों ने सामरिक महत्व वाली तेल भंडारण सुविधा के संयुक्त संचालन के लिए भारत के साथ प्रस्तावित समझौते के विरोध में पिछले हफ्ते हड़ताल की थी। सरकार ने द्वितीय विश्वयुद्ध काल के तेल टैंकों के विकास के लिए भारत के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाने के लिए समझौता करने की योजना की घोषणा की है।
यूपी पुलिस मे बड़ा फेरबदल-सुलखान सिंह बने नये डीजीपी, देखिये पूरी लिस्ट