मोदी के पूर्व चीफ सेक्रेटरी होंगे, देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त
July 3, 2017
नई दिल्ली, देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त गुजरात काडर के आईएएस अचल कुमार ज्योति होंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त पद के लिए ज्योति का नाम राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा था। इस सिफारिश पर राष्ट्रपति ने भी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अब ज्योति के नेतृत्व में चुनाव आयोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव आयोजित कराएगा। मोदी के मुख्यमंत्री रहते 2010 में गुजरात में अचल कुमार ज्योति चीफ सेक्रेटरी पद पर काम कर चुके हैं और तीन सदस्यों वाले चुनाव आयोग में उनकी नियुक्ति 13 मई, 2015 को हुई थी। वह अब देश के 21वें चीफ इलेक्शन कमीशनर होंगे। ज्योति (64) का 40 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव रहा है।