कुशीनगर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कुशीनगर में जनसभा की। उन्होंने तमकुहीराज विधानसभा से उम्मीदवार अजय कुमार लल्लू के समर्थन में सभा करते हुये निशाने पर पीएम मोदी को रखा। उन्होंने मोदी पर आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी जी ने पिछले ढाई साल में 50 अमीर परिवार का कर्जा माफ किया। विजय माल्या का 1 लाख 40 करोड़ का लोन दिया, लेकिन मिल लगाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसान फसल उगाता है, लेकिन फायदा कोई और ले जाता है। गन्ना 315 रुपया बिकता है और चॉकलेट बनाकर लाभ कोई और ले जाता है। मोदी जी ने किसान की मदद नहीं की। उन्होंने कहाकि आज किसान कीटनाशक की बोतल हाथ में लेकर सोचता है कि इसको मैं पी जाऊं, आत्महत्या कर लूं। किसान की आवाज पीएम तक नहीं पहुंच पा रही है। जब भी कभी मोदी को डर लगता है तो वो नफरत की बात करने लगते हैं, क्रोध फैलाना शुरू कर देते हैं।