नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल मेमोरियल के शिलान्यास के मौके पर सरदार पटेल के योगदान को याद किया। मोदी ने कहा कि देश में एक सरदार वल्लभ भाई पटेल थे, दूसरे बाबा साहेब अंबेडकर थे। देश जब आजाद था, तब यह कई राजे-रजवाड़ों में बिखरा पड़ा था। शासन तंत्र बिखरा हुआ था। अंग्रेजों का इरादा था कि देश बिखर ही जाए। देश को उन्होंने बुरी हालत में छोड़ा। उन्होने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र की एकता के लिए सभी राजे-रजवाड़ों को कूटनीति-कौशल्य द्वारा एक करके दिखाया।”
मोदी ने कहा कि एक तरफ राजनीतिक विश्वास था, दूसरी तरफ सामाजिक बिखराव था। हमारे यहां ऊंच-नीच का भाव था। जाति-भाव का जहर था। लेकिन बाबा साहब और सरदार पटेल ने इसे दूर करने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में इतिहास को या तो दबोचा जाता है या डायल्यूट किया जाता है।