नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मुंबई के सबसे गंदे वर्सोवा समुद्र तट को साफ करने के पर्यावरणविद् अफरोज शाह के प्रयासों की प्रशंसा की। मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन मन की बात में कहा, मैं मुंबई के वर्सोवा समुद्र तट को साफ करने के प्रयासों के लिए अफरोज शाह और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।
उन्होंने शाह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अक्टूबर 2015 में वर्सोवा समुद्र तट को साफ करना शुरू किया था और बाद में यह जनआंदोलन बन गया। मोदी ने कहा कि अब वर्सोवा समुद्र तट स्वच्छ एवं खूबसूरत समुद्र तट में तब्दील हो गया है।
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत शाह को चैंपियन ऑफ द अर्थ पुरस्कार से नवाजा गया। वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं। मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले को खुले में शौचमुक्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन और वहां के लोगों को भी सराहा।